17.2 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर चंदौली के पत्रकारों ने दिया बल.प्रेस क्लब गठन पर बनी सहमति.एकजुट होकर कार्य करने की अपील

spot_img

Published:

चंदौली जनपद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों की एक निजी लॉन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले कुछ दिनों में चंदौली प्रेस क्लब का गठन किया जाएगा। इसके लिए जिला सूचना विभाग को औपचारिक सूचना भी प्रेषित कर दी गई है। बैठक की अध्यक्षता में TV9 के पत्रकार विवेक पांडेय उर्फ रंटू ने कहा कि प्रेस क्लब का गठन पत्रकारों की एकजुटता और उनके हितों की रक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

बैठक में एबीपी न्यूज़ से शशांक पांडेय, न्यूज़ 18 से नितिन गोस्वामी, आज तक से उदय गुप्ता, अमर उजाला से राकेश यादव, इंडिया न्यूज़ से अवनीश तिवारी. भारत समाचार से रविकांत सिंह, न्यूज 1 इंडिया से रामकुमार जायसवाल,JK न्यूज़ से जय तिवारी.डेली लाइफ से सुधांशु पांडेय, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया से फैजान अहमद, ज़ी न्यूज़ से संतोष जायसवाल, दैनिक भास्कर से ज्ञानेंद्र सिंह. हिंदी खबर से सुजीत कुमार. जनता टीवी से धर्मेंद्र गुप्ता, लाइव भारत न्यूज से चंदन सिंह. आज अखबार से गणपत राय. अश्वनी उर्फ गोलू.राजेश गोस्वामी सहित वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!