PRAHAR DUSTAK/चंदौली । जिले की अलीनगर पुलिस ने गोधना अंडरपास के समीप से मंगलवार की शाम चार महिला सहित पांच तस्करों को सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दो पेटी बियर के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडीडीयू नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गोधना अंडरपास के समीप बैग में शराब लेकर खड़े हैं। जो यहां से बिहार जाने की फिराक में है। सूचना पर एसएचओ विनोद मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी। जहां चार महिला समेत पांच तस्करों को पुलिस टीम ने दबोचा। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस तस्कर बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के राजापुर मैनपुरा निवासी रवि और मीना देवी, बख्तियारपुर बिजहा निवासिनी सूर्यमुणी देवी, राजापुर बुद्धा कॉलोनी पटना निवासिनी परमिला देवी और मुरचा रोड चौक पटना निवासिनी कुसुम देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार सभी के पास से कुल सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दो पेटी बियर पकड़ी गई है। जिसे वे तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के अलावा उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल प्रवेश सिंह, महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका सिंह शामिल रही।



















