21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, SDM आलोक कुमार ने सुनी फरियादियों की समस्या

spot_img

Published:

चंदौली जिले के पडीडीयू नगर तहसील में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वही संपूर्ण समाधान दिवस पर 40 शिकायत आयी। जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को संबंधित किया गया और उन्हें एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील में एसडीएम आलोक कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों समस्या सुनी। विभिन्न फरीदियों ने उप जिलाधिकारी को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। साथी उनके शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस पर 40 शिकायतें आई जिसमें कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता हमेशा नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध और सही तरीके से निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समाधान दिवसों से जनता को उनकी समस्याओं के समाधान में मदद मिलती है और प्रशासन की जवाब दे ही भी सुनिश्चित होती है। कहां की संपूर्ण समाधान दिवस पर 40 प्रार्थना पत्र पड़े थे। जिसमें से 1 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को संबंधित किया गया और उन्हें एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने की निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान सीओ आशुतोष तहसीलदार राहुल कुमार, बीडीओ शरद शुक्ला, एडीओ मनोज सिंह,सहित अन्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!