21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: डांडी के आटा मिल में पड़ा आयकर विभाग का छापा, करोड़ो रूपये की हेराफेरी की संभावना, जानिए क्या है पूरा  मामला

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर करवत और डांडी में स्थित दो बड़े कारोबारियों के फ्लोर मिल पर गुरुवार की दोपहर इनकम टैक्स की टीम धमक पड़ी। बताया जा रहा है कि टीम मुंबई से आई है। अधिकारियों के पहुचंते ही फ्लोर मिल में खलबली मच गई। टीम के अधिकारी देर रात तक चले छापे की कार्रवाई में मकान, ज्वेलरी, दस्तावेजों, कारोबार और आय-व्यय के रिकार्ड को खंगालते रहे।

आशंका जताई जा रही है करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आ सकता है।
इनकम टैक्स को शिकायत मिली थी कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी और करवत में संचालित दो अलग-अलग फ्लोर मिलों में दस्तावेजों में हेराफेरी करके कर चोरी की जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर गुरुवार को करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारी दोपहर में करीब 12 बजे डांडी और करवत स्थित दोनों फ्लोर मिलों पर सुरक्षा के बीच एक साथ छापा की कार्रवाई की। टीम के धमकते ही आसपास के अन्य फ्लोर मिलरों में हड़कंप मच गया। वहीं इनकम टैक्स की टीम के मिल में घुसते ही फैक्टरी के गेट बंद कराकर कर्मचारियों का मोबाइल फ़ोन को जब्त कर लिया गया। किसी भी कर्मचारी को अंदर और बाहर आने जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया। कुछ कर्मचारी मौके से भी फरार भी हो गए। इस दौरान अधिकारियों ने दोनों फ्लोर मिल संचालकों से कारोबार का ब्योरा लेने के साथ ही आय-व्यय रजिस्टर, कंप्यूटर सहित मकान, ज्वेलरी आदि के बारे में भी जानकारी ली। माना जा रहा है कि दोनों फ्लोर मिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। हालांकि अधिकारी कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी देने से मना कर दिए। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार छापा (सर्च)की कार्रवाई में कम से कम एक से दो दिन का समय लग सकता है। इसमें घर मकान से लेकर, ज्वेलरी कारोबार की जांच होती है। सर्वे (छापेमारी) की कार्रवाई में एक दिन या इससे कम समय लगता है और सिर्फ कारोबार की जांच की जाती है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!