25.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: प्रभारी बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित, आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकायल भारती ने जिले के चकिया विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय बरौझी के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनपर अनुशासनहीनता सहित कुल पांच आरोप लगाये गए हैं। इससे हड़कम्प मच गया है।

सोशल मीडिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक की वायरल फोटो


बीते दिनों बरौझी कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह की विद्यालय के कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में बैठे हुए वीडियो वायरल हुई थी। इस पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकायल भारती ने   इसकी जांच चकिया के बीईओ को सौंपी। बीईओ की जांच में मामला सही पाए जाने पर प्रभारी बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

ये लगे आरोप
1-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विडियो वायरल।
2- विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में रूची न लेना।
3- विद्यालय का माहौल खराब करना
4-अनुशासनहीनता।
5- शिक्षक आचरण सेवा नियमों का घोर उल्लंघन करना।
प्रभारी बीएसए की ओर से जारी निलंबन आदेश के अनुसार जय प्रकाश सिंह को उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम-4 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियनावली 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित करते हुए उक्त अनुशासनिक कार्यवाही के सत्यापन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, शहाबगंज को पदेन जांच अधिकारी नामित किया जाता है। निलम्बन अवधि में जय प्रकाश सिंह को बीआरसी शहाबगंज से सम्बद्ध किया जाता है।वित्तीय नियन संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार निलम्बन अवधि में जय प्रकाश सिंह को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। साथ ही उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि महेंगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है भी अनुमन्य होगा, किन्तु ऐसे कर्मचारी को जीवन निर्वाह के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा।  जिन्हें निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ महंगाई भत्ता का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नहीं था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकन भत्ता निलम्बन अवधि में इस शर्त पर देय होगा, जब उसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा उसमें बाय पास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है। उपर्युक्त प्रस्तर-2 में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा, जबकि  जय प्रकाश सिंह द्वारा इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जायेगा कि वह किसी अन्य सेवायोजन, ब्यापार वृत्ति, व्यवसाय में नहीं लगे है अथवा निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, जबकि आपके द्वारा अन्य कोई वृत्ति न किये जाने का प्रमाण पत्र प्रत्येक माह प्रस्तुत किया जायेगा। प्रभारी बीएसए की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?