21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: DDU  रेल मंडल में CBI एक्शन में अधिकारियों के बाद कर्मचारियों पर गिरी गाज! 22 का हुआ तबादला, जानिए किसका कहाँ हुआ स्थानांतरण

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में अधिकारियों के बाद अब कर्मचारियों के स्थानांतरण की शुरूआत हो गई है। इसमें शनिवार को मंडल के कैरेज एंड वैगन विभाग में 22 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है। विभाग के सात सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सात चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर और आठ लिपिकीय कर्मचारी इधर से उधर हुए हैं। इसको लेकर चर्चा हो रही है। बीते दिनों लोको पायलट की प्रोन्नति परीक्षा में हुई सीबीआई कार्रवाई से जोड़कर लोग देख  रहे हैं।


शनिवार की देर शाम जारी हुए तबादला सूची में पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव को डीआरएम ऑफिस में इसी पद पर भेजा गया है। डीआरएम आफिस में तैनात सीएचआई (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक) अजीत रोडने जेम्स को पीडीडीयू जंक्शन पर भेजा गया है। इसी तरह स्टेशन पर तैनात मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार को स्टेशन का प्रभारी बनाया गया है। वही सासाराम स्टेशन पर तैनात सीएचआई रजीत कुमार को इंचार्ज बनाया गया है। जबकि इंचार्ज रहे वरुण मल्होत्रा को स्टेशन पर ही तैनात किया गया है। इसी तरह अनुग्रह नरायण रोड स्टेशन के इंचार्ज रहे अखिलेश कुमार की जगह यही तैनात रहे शंभू शरण को इंचार्ज बनाया गया है। वैगन केयर सेंटर स्टोर में कार्यालय अधीक्षक रहे रमाशंकर प्रसाद और सुशील कुमार को असिस्टेंट ऑफिस कैरेज एंड वैगन डीडीयू भेजा गया है। इसी तरह वैगन केयर सेंटर में सीनियर क्लर्क विजय बहादुर यादव और जूनियर क्लर्क मंगल टोप्पो को भी असिस्टेंट ऑफिस कैरेज एंड वैगन डीडीयू भेजा गया है। कैरेज एंड वैगन डीडीयू में असिस्टेंट ऑफिस के रूप में तैनात रहे लक्ष्मण प्रसाद, राजेश कुमार त्रिवेदी, कृष्ण कुमार यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव को वैगन केयर सेंटर भेजा गया है। इसी तरह सात वरीय मंडल अनुभाग अभियंता को भी इधर से उधर किया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!