24.3 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: हादसे में महाकुंभ से लौट रहे पति की दर्दनाक मौत, पत्नी गम्भीर, ट्रामा सेंटर में भर्ती, NH-44 पर अल सुबह हुई घटना*

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एनएच-44 मार्ग पर कटेसर गांव के समीप बुधवार को अलसुबह ऑटो से गिरने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से ऑटो चालक मय वाहन फरार हो गया। सूचना पर मय हमराही पहुंचे जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने दोनों को इलाज के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे। तब तक पति की मौत हो गई। घायल महिला को एंबुलेंस से रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही पति के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजकर अग्रिम करवाई में जुट गए। मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों की पहचान हो पाई। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए।

झिंगुरी यादव की फाइल फोटो


अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी झिंगुरी यादव (64 वर्ष) अपनी पत्नी रुक्मणी यादव (59 वर्ष) और वाराणसी के अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। जहां से वापस आने के बाद रिश्तेदारों को वाराणसी में ही छोड़कर पड़ाव पहुंचे। बुधवार की भोर में पड़ाव से ऑटो पकड़कर रामनगर जा रहे थे। जैसे ही पड़ाव रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव में एक लॉन के समीप पहुंचे तभी ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी होने की वजह से रुक्मिणी यादव ऑटो से सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। वही पत्नी को देखने के चक्कर में झिंगुरी यादव भी गिर गए। जिससे किसी अन्य वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही झिंगुरी यादव की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने घायल रुक्मणी यादव को एंबुलेंस से रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय  चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक झिंगुरी यादव के परिवार में तीन बेटियां विमला (28 वर्ष),मीरा (26 वर्ष), अनीता (22 वर्ष) और दो बेटे अशोक यादव (22 वर्ष),आकाश यादव (18 वर्ष)है। जिसमें से बड़ी दो बेटियों की शादी हो चुकी है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!