21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: सड़क सुरक्षा को लेकर बनी मानव श्रृंखला, DM निखिल टी. फुंडे ने दिलाई शपथ, जानिए क्या बोले जिलाधिकारी

spot_img

Published:

चंदौली। जिले में परिवहन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पंडित कमलापति त्रिपाठी की स्नाकोत्तर महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के तहत छात्रों को जागरूक करने की पहल की गई। इस दौरान डीएम निखिल टी फुडे ने यातायात नियमों के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

शपथ दिलाते जिलाधिकारी

आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पं कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला के माध्यम से छात्रों ने यातायात के बुनियादी नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के बारे में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग और यातायात संकेतों का कड़ाई से पालन करने जैसे आवश्यक बिंदुओं पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने हेतु विस्तृत जानकारी दी और उनका पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ सर्वेश गौतम,पीटीओ ललित कुमार, आर आई परिवहन अशोक कुमार यादव,बासुदेव यादव, शेखर श्रीवास्तव, जितेंद्र सरोज, सुरेश कुमार, राजेंद्र, प्रतीक जोशी प्रधानाचार्या पं कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ट्रैफिक के सुरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!