PRAHAR DUSTAK/चन्दौली/अलीगढ़। अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित पचपेड़ा के पास बुधवार को कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। परिवार दिल्ली से होली पर चंदौली स्थित अपने घर जा रहा था।
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी (भुर्तियां) निवासी शिवप्रसाद पनिका का 36 वर्षीय पुत्र रोहित पनिका हरियाणा के सोनीपत स्थित एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बुधवार को वह होली पर पत्नी 32 वर्षीया ललिता, 8 वर्षीयाबेटी उजाला और दो वर्षीय बेटे राजवीर के साथ बाइक से गांव जा रहा था। रास्ते में दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित गांव पचपेड़ा के पास पहुंचते ही कैंटर ने मोड़ पर कट लिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर कैंटर से टकरा गई। हादसे में चारों गंभीर घायल हो गए। घटनास्थल पर चीखपुकार मचने पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। इधर, मौका मिलते ही आरोपी चालक कैंटर लेकर भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने रोहित, ललिता और बेटी उजाला को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बेटे राजवीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही परिजन भी अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए। पुलिस अभी परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। इस बाबत सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया कि कैंटर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति समेत तीन की मौत हुई है। परिवार दिल्ली से जिला चंदौली जा रहा था। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
होली की खुशी मातम में बदली
परिवार होली की छुटटि्यों पर गांव जा रहा था। जैसे ही परिवार में एक साथ तीन मौत की सूचना पहुंची तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
मासूम को नहीं पता, सिर से उठ गया मां-बाप का साया
जो मासूम मां-बाप व बहन के साथ गांव में होली मनाने जा रहा था,उसे नहीं पता कि अब हमेशा के लिए मां-बाप का साया सिर से उठ गया। वह अभी अचेत अवस्था में है।



















