चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज कस्बे में दुपट्टे से झूला बनाकर झूल रही सोबिया 10 वर्ष की झूले के फंदे में फंसकर मौत हो गई। पुलिस की सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया।
आपको बता दे की शिकारगंज कस्बे में पिंटू की पुत्री सोबिया अपनी दुपट्टा से झूला बनाकर उसी से झूल रही थी इस दौरान सोबिया के गले में दुपट्टे का फंदा फस गया जिसे उसकी मौत हो गई घटना के बाद परिजनों पहले सोबिया को लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे और उसके बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने युक्ति को मृत घोषित कर दिया सोबिया की मौत से उसकी मां शाहजहां और अन्य भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। सोबिया एक भाई और दो बहन के बीच में की थी।
इस संबंध में चकिया कोतवाल अतुल कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



















