25.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगा जनरल टिकट, रेलवे ने की है तैयारी, जानिए किन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

PRAHAR DUSTAK/चंदौली। यात्री अगर भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट पहुंच गए तो घबराने की जरूरत नहीं है। रेलवे स्टेशन पर टीटीई समेत अन्य रेलकर्मी चलते-फिरते एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट बैंडिंग मशीन) से जनरल टिकट उपलब्ध कराएंगे।

इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। इसके साथ ही अब बिना टिकट चलने वाले यात्रियों का पकड़े जाने पर कोई बहाना भी नहीं चलेगा। इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। रेलवे के जनरल टिकट के लिए टिकट खिड़की पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए रेलवे की ओर से लगातार उपाय किए जा रहे हैं। टिकट खिड़की के साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चार एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाए गए हैं। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए सहायक भी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही यूटीएस एप पर जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा उपलब्ध है।

पीडीडीयू जंक्शन पर आम दिनों में प्रतिदिन औसतन 30 हजार से ज्यादा यात्री ट्रेनों पर सवार होते हैं और उतरते हैं। इसमें 10 से 11 हजार यात्री जनरल टिकट लेते हैं।

इसी कड़ी में पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं. दीनदयाल उपाध्याय और गया रेलवे स्टेशन पर मोबाइल एटीवीएम की शुरूआत की गई है। दोनों स्टेशनों पर दो-दो मशीन उपलब्ध कराई गई है। इससे यात्रियों को जनरल टिकट लेने में आसानी होगी।

रेलकर्मी फाइल की तर हाथ में लेकर चलेंगे एटीवीएम : मिनी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन बहुत हल्की है। रेलकर्मी इसे फाइल की तरह लेकर चल सकेंगे। जिस तरह से बस में चालक टिकट मशीन लेकर चलते हैं, उसी तरह एटीवीएम भी है। यात्री नगद रुपये देकर इससे टिकट ले सकते हैं। वहीं क्यूआर कोड स्कैन कर भी टिकट के रुपये का भुगतान कर सकते हैं।

बोले अधिकारी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से मिनी ऑटोमेटिक टिकट बेंडिंग माशीन की शुरूआत की गई है। इसे रेलकर्मी साथ लेकर चलेंगे। इससे प्लेटफॉर्म पर भी यात्री जनरल टिकट ले सकेंगे। इससे यात्रियों को आसानी होगी।
सुधांशु रंजन, Sr. DCM, DDU Division

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?