चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर कार्य कर रहे मजदूर 55 वर्षीय विमल कुमार किसी वाहन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

आपको बता दे की अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी विमल कुमार करीब 10 वर्ष पूर्व गांव के प्रधान था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह मजदूरी का कार्य करने लगा। गुरुवार की दोपहर विमल कुमार महेवा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर काम कर रहा था। इसी बीच किसी वाहन की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद साथी मजदूरों ने इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद वाहन चालक मय वाहन फरार हो गया। मौत का समाचार सुनते ही मृतक की पत्नी आशा देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। रोते बिलखते परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस जिला अस्पताल पहुंच गए।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।



















