21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: पहले किया पथराव फिर तानी पिस्टल, जान बचाकर भागे जल जीवन मिशन के अधिकारी व कर्मचारी, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया गांव में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी और सोलर पैनल स्थापित करने के कार्य में गंभीर अवरोध उत्पन्न हुआ है।  जहां कार्य के दौरान बीते दिनों गांव के चंदन यादव और साथियों ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाली गलौज देते हुए पत्थरबाजी की। वही पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी भी दी। विभागीय कर्मचारी गोपी रमन की तहरीर पर 24 अप्रैल को पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि बीते 4 अप्रैल को दोपहर लगभग 3 बजे, राजस्व विभाग की ओर से आवंटित भूमि पर जल जीवन मिशन के कर्मचारियों द्वारा निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान ग्रामीण चंदन यादव और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने कार्य स्थल पर पथराव किया। आरोपियों ने पिस्तौल से निशाना साधकर निर्माण कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मां-बहन की गालियां दीं। इस घटना से निर्माण कार्य रुक गया और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
जल जीवन मिशन के तहत नियामताबाद ब्लॉक के डहिया गांव में पेयजल सुविधा के लिए यह परियोजना शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। राजस्व विभाग ने निर्माण के लिए भूमि आवंटित की थी, लेकिन स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण और हिंसक विरोध के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए और निर्माण कार्य में शामिल कर्मचारियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और जल जीवन मिशन के इस महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए, ताकि ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!