PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। शराब तस्करों के खिलाफ जिले के अलीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इसमें मंगलवार को थाने के मुख्य गेट के सामने से ऑटो ई-रिक्शा सवार तीन शराब तस्कर दबोचे गए। वहीं भारी मात्रा में अवैध शराब भी पकड़ी गई। पुलिस की उक्त कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है।
अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई वीरेंद्र कुमार मय हमराही क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर ऑटो से बिहार की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने अलीनगर गेट के सामने घेराबंदी कर दी। इसीबीच एक ई-रिक्शा ऑटो चालक गेट से पहले ही ऑटो घुमा कर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। जब ऑटो की जांच की गई तो उसपर आधा दर्जन झोलों में करीब 44 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वही मौके से तीन तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 राम जानकी मंदिर निवासी श्यामबाबू पटेल, बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड आरा वार्ड नम्बर 39 सन्नी कुमार साव और भोजपुर जिले के आरानगर थाना क्षेत्र के मिराचक निवासी मोहन शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एसआई वीरेंद्र कुमार, आरक्षी श्रीकृष्ण, परवेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।



















