PRAHAR DUSTAK/चंदौली । जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहिया गांव के समीप गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें बहु धनशीरा देवी का दाह संस्कार करने जा रहे अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी ससुर 70 वर्षीय विक्रमा राम की मौत हो गई। वही ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा इतना भयावह था कि ट्रैक्टर में सवार लोग सड़क पर बिखर गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। मृतक विक्रमा राम के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका धनशीरा देवी के पति संजय ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी। संजय का कहना है कि ट्रक चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ। ट्रैक्टर में सवार लोग धनशीरा देवी का अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा घाट की ओर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया। इससे करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये हुए घायल
राकेश राम (40), राजेश राम (42), अरविंद राम (26), रामफल (35), शिवकुमार (30), पप्पू (45), शिवपूजन (50), महन्त (18), काठु (32), विकास (30), निहोर (32), सज्जन (55), रोशन (18), लालू (17), पवन (18), रामू (55), शिवकुमार (40) और टैक्टर चालक राकेश (45)
क्षेत्र में इस हादसे से शोक की लहर है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।



















