21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: सदर BRC में हुई शैक्षिक उन्मुखीकरण संगोष्ठी, मेधावियों का हुआ सम्मान, जानिए क्या बोले विधायक रमेश जायसवाल

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर की ओर से मंगलवार को मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इनमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव और ग्रामप्रधानों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मेधावियों को सम्मानित भी किया।

विधायक का सम्मान करते बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी व एसआरजी सुभाष यादव


इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्राथमिक शिक्षा में कोई कमी नहीं की गई है। इसलिए परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को भी चुनौती दे रहे हैं। कहा कि शैक्षिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए शिक्षकों को संकल्पित होना पड़ेगा। अब सरकार ने अभिभावकों को बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा, बैग आदि के लिए उनके खाते में पैसा भेजना शुरू कर दिया है। ताकि अभिभावक गुणवत्तापूर्ण ड्रेस, स्टेशनरी आदि अपने बच्चों को खरीद सकें। कहा कि ग्रामप्रधान,  प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन कर उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें बधाई भी दी। साथ ही ग्रामप्रधानों से सहयोग की अपील की।

सदर ब्लॉक प्रमुख का सम्मान करते बीईओ और एसआरजी

वहीं ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बब्लू ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष और ग्रामप्रधानों को सामुदायिक सहभागिता विकसित करके विद्यालय के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। कहा कि आपसी तालमेल व निष्ठापूर्वक दृढ़ इच्छाशक्ति से ही विद्यालय का कायाकल्प किया जा सकता है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता,  बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी, एडीओ बृजेश सिंह, एसआरजी सुभाष यादव, एआरपी रिंकू यादव, सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, संदीप दूबे, विवेकानंद दूबे, प्रमोद कुमार, सैयद अली अंसारी, सुनील गुप्ता, अरविंद सिंह, शशि किरण, शशि प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!