13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News:ECREF जीत से उत्त्साहित, रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान का लिया संकल्प, जानिए DRM से मिलकर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के डीडीयू रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। मान्यता के चुनाव में हमारे संगठन को तीन जोन और एक उत्पादन केंद्र पर जीत मिली है। अन्य स्थानों पर दूसरे संगठनों से गठबंधन कर जल्द ही हम फेडरेशन भी बनाएंगे और संघर्ष तेज करेंगे। उक्त बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस में डीआरएम से मुलाकात के पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।


पूर्व मध्य रेलवे जोन में अपनी जीत से उत्साहित ईसीआरईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ डीआरएम राजेश गुप्ता से मुलाकात की। डीआरएम ने कर्मचारियों के हित में यूनियन का सहयोग करने का आश्वान दिया।

आगे की रणनीति का किया खुलासा

इसी क्रम में अपने आगे की योजना के बारे में मनोज पांडेय ने बताया कि अब हमें रेलकर्मियों के हित की लड़ाई करने के लिए अधिकार मिला है। कहा कि अन्य जोन में जीते यूनियन से गठजोड़ कर फेडरेशन का गठन किया जाएगा।

ECREU के केंद्रीय अध्यक्ष भी दहाड़े

ईसीआरईयू के केंद्रीय अध्यक्ष और आईआरईएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि यह जीत ओपन ऑल और ओपीएस की जीत है। अब ट्रैक मेंटेनर सहित सभी कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के हक़ हकूक की लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान रामकरण मीणा, उपेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार वर्मा, डीके मिश्रा, एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!