चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुपस्थित रहने से फरियादी मायूस नजर आए। फरियादियों को उम्मीद थी कि जिले के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान हो सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। समाधान दिवस का आयोजन नगर के तहसील परिसर में किया गया, जहां एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ राजीव सिसोदिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

इस दौरान कुल 117 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग एक दर्जन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। एसडीएम मिश्रा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समाधान दिवस में भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत आपूर्ति, सड़क और आवास संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए त्वरित निस्तारण की मांग की।
जलालपुर गांव के ग्रामीणों ने अपनी आवासीय समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने गांव की बंजर और नवीन परती भूमि पर आवासीय पट्टा आवंटन की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके परिवार बड़े हैं और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आवास की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पट्टा मिलने से उनकी आवासीय दिक्कतें कम होंगी और वे सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।
प्रार्थना पत्र सौंपने वालों में मुन्नी देवी, राजेश, राजकुमारी, चिंता देवी, बेबी सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मांग पर त्वरित कार्रवाई की अपील की।
सीओ सिसोदिया ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।



















