चंदौली जिले के सदर थाना अंतर्गत झांसी में बने परिवहन विभाग की ओर से महाकुंभ मेले के दृष्टिगत संचालित अस्थाई बस अड्डे का जिलाधिकारी निखिल टी फुडे ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए और तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन के लिए प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने झांसी के पास बने परिवहन विभाग की ओर से अस्थायी बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तीर्थ यात्रियों के सुगम आवागमन से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश दिये। जनपद चन्दौली से जाने वाले आम जनमानस की सुविधा एवं सुगमता के दृष्टिगत जनपद में अस्थायी बस अड्डा जो कि दिनांक-13.01.2025 से 26.02.2025 तक क्रियाशील रहेगा। निरीक्षण के दौरान तीर्थ यात्रीयों को उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान डॉ० सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चन्दौली, अलोक कुमार (ए०ई०) पीडब्ल्यूडी०, ललित कुमार मालवीय, यात्री / मालकर अधिकारी व परिवहन विभाग के स्टाफ के साथ महाकुम्भ में जाने वाले तीर्थ यात्री उपस्थित रहे।



















