21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: ऑटो और कार में सीधी टक्कर, पिकनिक मनाने जा रहे थे युवक,अस्पताल में भर्ती

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बबुरी पं दीन दयाल उपाध्याय नगर मार्ग पर लालापुर मोड़ से पहले टैम्पो एवं कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टैम्पो पर सवार पांच लोग घायल हो गए।दो हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई।


बता दे की अलीनगर से पानी पहुंचाने के लिए एक टैम्पो पर पांच लोग पानी लेकर बबुरी के लिए बुधवार को अपराह्न एक बजे जा रहे थे। बबुरी की तरफ से एक कार ट्रक को ओवर टेक करने के बाद सामने से आ रही टैम्पो को टक्कर मारते हुए आगे का टायर फट गया और गाड़ी को चालक किनारे खड़ा कर भाग गया। टेम्पो में सवार शहनवाज उम्र 22 वर्ष निवासी अलीनगर,बलेन्दर यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बसनी सकलडीहा गम्भीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया।वही बिजय गोंड 32 वर्ष निवासी तेजोपुर सैयदराजा,शाहिल उम्र 32 वर्ष संघती सकलडीहा, अशोक चौहान 40 वर्ष निवासी मुटकुट्टा सकलडीहा को मामुली चोट लगी है।जिनका प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!