13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई सख्त नाराजगी, जानिए क्या बोले मंडलायुक्त एस. राजलिंगम

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चंदौली। मंडलायुक्त वाराणसी  एस. राजलिंगम ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एल.आर.सी. लिपिक एवं नजारत शाखा के नाजिर द्वारा रजिस्टरों व अभिलेखों की जानकारी न होने पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

एलआरसी लिपिक एवं नजारत के नाजिर को कई रजिस्टरों के नाम और पता न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यालयीय कार्यों में इस प्रकार की उदासीनता व लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की लापरवाही मिली तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सभी पटलों के रजिस्टर मई तक अद्यतन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी आवश्यक रजिस्टरों, अभिलेखों एवं दस्तावेजों को अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन देना प्राथमिकता है।  यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह या उदासीन पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं वित्त/प्रशासन, उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट,   अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!