*PRAHAR DUSTAK/ चन्दौली* । जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा गांव निवासी 30 वर्षीय चुल्हई चौहान बाइक से नेशनल हाईवे पर कहीं जा रहा था। सिंघीताली के समीप वह पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से एकौनी गांव निवासी 35 वर्षीय सूरज पटेल अपनी बाइक से आ रहा था। दोनों ही बाइकें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी बीच चुल्हई चौहान की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज पटेल को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जबकि मृतक चुल्हई चौहान के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर हुई थी। इसमें एक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।



















