PRAHAR DUSTAK/ चन्दौली । सीबीआई द्वारा छापेमारी के बाद रेलवे प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय) मंडल के डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) राजेश गुप्ता को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह उत्तर रेलवे में तैनात भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी उदय सिंह मीणा को डीडीयू मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है।

माना जा रहा है कि यह कदम बीते दिनों सीबीआई की छापेमारी के बाद उठाया गया है। जिसमें अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे। सीबीआई ने इस छापेमारी में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की थी। जिसमें रेलवे के कई उच्च अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। सीबीआई ने इन अधिकारियों पर विभिन्न अनियमितताओं और घोटालों के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने त्वरित निर्णय लिया।
नए डीआरएम उदय सिंह मीणा को रेलवे में उनके योगदान और अनुभव के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति को रेलवे प्रशासन द्वारा एक कड़ी और स्वच्छ छवि के रूप में देखा जा रहा है। इस कदम से रेलवे के अंदर निष्पक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



















