21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: जाते-जाते बीएसए ने हेडमास्टर और शिक्षिका को किया निलंबित, मचा हड़कंप, जानिए क्या था पूरा मामला

spot_img

Published:

चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी और सहायक शिक्षिका सुनीता सिंह को विभागीय कार्यो में लापरवाही और कदाचार के आरोप में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। दोनों निलम्बित अध्यापकों में क्रमशः नाथूपुर और जीवधीपुर के प्राथमिक विद्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई से शिक्षा हड़कंप मचा गया।

इस सम्बन्ध जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि निवर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका को निलम्बित कर दिया गया है। बताया कि प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात सहायक अध्यापिका सुनीता सिंह और प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी के बीच काफी दिनों से मतभेद था। इसे लेकर विद्यालय का शैक्षिक वातावरण बिगड़ रहा था।सहायक अध्यापिका के पति अरविन्द सिंह ने जिलाधिकारी को बीते दिनों प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें आरोप था कि प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापिका को ग्रीष्मावकाश में अनुपस्थित दिखाया था। साथ ही प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर करने और रसोईया की ओर से फर्जी तरीके से एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराने सहित मानसिक प्रताड़ना का आरोप था।

शिकायत पर तत्कालीन बीएसए प्रकाश सिंह ने जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम की रिपोर्ट पर बीते 16 जनवरी को तत्कालीन बीएसए ने दोनों को निलम्बित कर दिया। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!