PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइकसवार दो युवा फुटबॉलरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब एक किलोमीटर दूर सहरोई गांव के पास तक चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। रेलवे सुरक्षा बल और अलीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चकिया के अरारी गांव निवासी 24 वर्षीय प्रमोद पासवान दयालपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था। वह फुटबॉल खिलाड़ी था। तारापुर के पास खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलने जाता था। रविवार की सुबह जीवनपुर निवासी मुनिराज यादव के पुत्र अपने मित्र 22 वर्षीय फुटबॉलर आकाश यादव के साथ बाइक से अभ्यास के लिए जा रहा था। तारापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार करते समय बाइक मेमू ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब एक किलोमीटर किलोमीटर दूर सहरोही गांव तक चली गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद आरपीएफ और ताराजीवनपुर चौकी पुलिस भी पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। दो युवा खिलाड़ियों की मौत से न केवल परिजन बल्कि क्षेत्रीय ग्रामीण भी काफी दुःखी दिखे।



















