PRAHAR DUSTAK/चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ककरही खुर्द गांव के समीप अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बसारिकपुर बसपुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय सुनील यादव अपने पुत्र 30 वर्षीय बृजेश यादव के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। ककरही खुर्द गांव के समीप में पहुंचे ही थे कि बाइक डंपर की चपेट में आ गई। इससे बाइक सवार पिता पुत्र सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।



















