चन्दौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव पीडीडीयू नगर मार्ग पर सोमवार की सुबह एक भयानक दुर्घटना घटित हुई। जलीलपुर चौकी के समीप सड़क के किनारे खड़ी टेलर में एक बाइक सवार दो व्यक्ति भिड़ गए। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जलीलपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय सुरेश विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा के रूप में हुई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय रामनारायण पांडेय पुत्र स्व. कमला पांडेय के रूप में हुई, जिनका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना टेलर के किनारे खड़ी होने के कारण हुई। जब बाइक सवारों ने उसे देखा और नियंत्रण खो बैठने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



















