PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में गुरुवार की रात एक युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की रात युवक ने अपने घर में मफलर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह जब परिजनों की नजर युवक पर पड़ी, तो घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक राम प्रवेश भभुआर गांव निवासी मुन्नी राम का पुत्र था। मुन्नी राम चकिया थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं। राम प्रवेश का आगामी 5 मई को तिलक और 15 मई को शादी होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक दो भाई थे एक बहन थी । मृतक सबसे छोटा था और साइकिल स्टोर एवं पंचर बना कर जीविका चला रहा था। सुबह जब परिजनों ने राम प्रवेश को घर की बल्ली से मफलर के सहारे लटका देखा, तो उनकी चीख-पुकार मच गई। सूचना पर थानाध्यक्ष बबुरी मुकेश कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही है। युवक की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि, घटना के सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



















