13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: सोते हुए मजदूर पर गिरी बरगद की डाली, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

spot_img

Published:

*चंदौली* । जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार को दोपहर एक हृदयविदारक घटना घटी। गांव के बाहर बरगद के पेड़ के नीचे गहरी नींद में सो रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। 35 वर्षीय प्रमोद राम नामक यह मजदूर दोपहर के भोजन के बाद बरगद के घने छांव में आराम कर रहा था, तभी अचानक पेड़ की एक मोटी और भारी डाली टूटकर सीधे उसके ऊपर आ गिरी।

*गंभीर चोटें, ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत*

इस अप्रत्याशित हादसे में प्रमोद राम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल मजदूर को आनन-फानन में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाने की व्यवस्था की। हालांकि, बदकिस्मती ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और अस्पताल पहुंचते से पहले ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

*पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई*

घटना की जानकारी मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक प्रमोद राम के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

*गांव में शोक की लहर*

प्रमोद राम की असामयिक मौत से सुल्तानपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिवार में पत्नी और छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका अब इस दुख की घड़ी में कोई सहारा नहीं बचा। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!