21 C
Varanasi
spot_img

CHANDAULI NEWS: बबुरी पुलिस ने हवलदार के बेटे, तो अलीनगर पुलिस ने साहब को दबोचा, जानिए किस मामले में थे लिप्त

spot_img

Published:

चंदौली जिले की बबुरी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में रविवार को 22 साल पुराने मारपीट के मामले में श्रीकांत तिवारी पुत्र हवलदार तिवारी को उसके घर से दबोचा। वहीं अलीनगर थाना प्रभारी बिनोद मिश्रा ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी और 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी साहब कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि बबुरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खरीद गांव निवासी हवलदार तिवारी के पुत्र श्रीकांत तिवारी के खिलाफ 2003 में मारपीट और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज था। जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है। लेकिन आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। जिसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। मुखबिर की सूचना पर उसे सुबह करीब साढ़े सात बजे उसके खरीद गांव स्थित आवाज से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआई प्रमोद कुमार शुक्ला, एसआई रामअवध यादव, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश मौर्य और विजय कुमार शामिल रहे।

इनामिया को तलाश कर रही थी अलीनगर पुलिस

दूसरी ओर अलीनगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव से साहब कुमार को सुबह करीब 10 बजे दबोचा। साहब कुमार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा 2024 में अलीनगर थाने में दर्ज हुआ था। उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसे उसके घर से ही अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। साहब के ऊपर अलीनगर के अलावा मुगलसराय और सकलडीहा थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, आरक्षी दीपक यादव और रामसूरत चौहान शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!