चन्दौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के फेसुडा धीना माइनर में शनिवार की देर रात्रि 30 वर्षीय सुजीत उर्फ़ अविनाश द्विवेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
बता दें कि सैयदराजा मालगोदाम रोड निवासी सुजीत उर्फ़ अविनाश द्विवेदी का सकलडीहा दुबौलिया स्थित अपने घर से वापस बाइक से वापस आ रहा था। उसकी बाइक छतेम बड़ी नहर के पास लावारिस हालत में मिली है ।इधर देर रात्रि तक घर नहीं पहुँचने तथा मोबाइल स्वीच आफ होने पर परिजन घबरा गए तथा इसकी सूचना सकलडीहा तथा सैयदराजा पुलिस को दी। दोनों थानों की पुलिस अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी।सैयदराजा पुलिस खोजबीन करते छतेम माइनर से गुजर रही थी तभी माइनर से बाइक दिखी। तब पुलिस ने आसपास सुजीत की तलाश शुरू की जहाँ लगभग एक किमी दूर फेसुडा धीना माइनर में शव मिला। तेज बहाव के कारण पानी रोका गया तब जाकर शव को बाहर निकाला जा सका। कोतवाल विन्देश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अजीत उर्फ़ अविनाश दूबे का मकान सैयदराजा मालगोदाम रोड पर बना था। परिवार सहित वह यहीं रहता था। गाँव दुबौलिया में पैतृक मकान व खेती बाड़ी होने के कारण वहाँ आना जाना लगा रहता था। अजीत शनिवार को अपने गाँव दुबौलिया गया था। देर शाम तक वहीं अपने दोस्तों के साथ रहा। बाद में रात्रि में वह बाइक से सैयदराजा अपने घर लौट रहा था। रास्ते में मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो गयी। देर रात्रि तक घर नहीं पहुँचने इधर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हो गये।उन्होंने सकलडीहा तथा सैयदराजा पुलिस को सूचना दी। दो पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी। सैयदराजा कोतवाल पुलिस बल के साथ छतेम क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी। रात्रि लगभग बारह बजे छतेम माइनर में कोई चमकती चीज दिखाई दी।पुलिस जब नज़दीक पहुँची तो बाइक मिली।
शक के आधार पर पुलिस आसपास सुजीत की तलाश शुरू की जहां लगभग एक किमी दूर फेसुडा धीना माइनर में शव मिला। तेज बहाव के कारण शव वहाँ पहुँच गया था। पुलिस ने पानी के बहाव को रुकवाया, तब जाकर शव बाहर निकाला जा सका।पुलिस बाइक सहित शव को थाने ले आयी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन तथा रिश्तेदार पहुँच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुजीत की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी ।उसका एक मासूम बेटा भी है।



















