13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News :एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम की मेहनत लाई रंग. 25 जब्त वाहनों की नीलामी से परिवहन विभाग को मिला 29.25 लाख रुपये का राजस्व

spot_img

Published:

चंदौली जिले के परिवहन कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम की देखरेख में आयोजित इस नीलामी में कुल 25 जब्त वाहनों को बोली के माध्यम से बेचा गया, जिससे विभाग को कुल 29 लाख 25 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

इस नीलामी में ट्रक, डंपर, बस, मिनी बस, मैजिक और ऑटो जैसे भारी एवं हल्के वाहनों को शामिल किया गया था। कुल 50 बोलीदाताओं ने इस प्रक्रिया में भाग लिया, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी रोचक और उत्साहजनक रही। यह सभी वाहन औद्योगिक नगर पुलिस चौकी, इलिया, सैयदराजा और बलुआ थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए थे और नियमानुसार परिवहन कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखे गए थे।

डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया है। इससे न केवल विभाग को आर्थिक लाभ मिला है, बल्कि लंबे समय से खड़े जब्त वाहनों के व्यवस्थित निस्तारण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह तीन माह में दूसरी नीलामी थी। इससे पूर्व हुई नीलामी में 32 भारी व हल्के वाहनों से लगभग 40 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

डॉ. गौतम ने कहा कि पिछले छह वर्षों में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में जब्त वाहनों की नीलामी एक साथ कराई गई है। इससे परिवहन विभाग को महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ तो हुआ ही है, साथ ही थाना परिसर में स्थान भी खाली हुआ है जिससे अन्य प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी।

इस मौके पर संभागीय निरीक्षक अशोक यादव, जितेंद्र सरोज, फेकू राम, वासुदेव सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं लगभग 50 बोलीदाता मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!