25.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: ARTO और पुलिस विभाग ने 170 वाहनों का किया चालान, तीन लाख का किया जुर्माना, जानिए क्यों हुई वाहनों पर कार्रवाई

spot_img
spot_img

Published:

spot_img

PRAHAR DUSTAK/चंदौली। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा रविवार की देर रात तक चले अभियान में नेशनल हाइवे के किनारे अवैध पार्किंग में खड़े कुल 170 वाहनों का चालान किया। साथ ही उन पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस कार्रवाई से अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया।
एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम अधीनस्थों के साथ नेशनल हाइवे पर वाहनों की जांच पड़ताल करने निकले थे। इसमें हाइवे के किनारे खड़े कुल 53 वाहनों को गलत पार्किंग में खड़ा होने के कारण उन्होंने इनका चालान कर दिया। वही दूसरी ओर पुलिस विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में कुल 117 वाहनों को गलत पार्किंग में खड़ा होने पर उनका चालान किया गया।


इस बाबत क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज ने बताया कि यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने हेतु वाहनों का नो-पार्किंग जोन में चालान किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात अधिकारी/कर्मचारीगण और जनपदीय पुलिस के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!
× How can I help you?