21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: दिव्यांगों में कृतिम अंग और ट्राइसाइकिल का हुआ वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ आयोजन, जानिए क्या बोले विधायक

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में कृत्रिम यंत्र व ट्राई साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 45 दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व ब्लाक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।


इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के महत्वूर्ण अंग हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभाली। जिन्होंने दिव्यांगजनों को सम्मान देने का कार्य किया। इसके पूर्व दिव्यांगजनों को विकलांग कहा जाता था। साथ ही सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की पेंशन राशि में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार के लिए भी अनुदान योजना की भी शुरूआत की। ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर व सशक्त होकर अपना जीवन यापन कर सके। कहा कि आने वाले समय में दिव्यांगजनों को प्रत्येक माह 1500 सौ रूपए की पेंशन राशि देने की योजना है। दिव्यांजनों को पेंशन देने के साथ ही कृत्रिम अंग व ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया समय समय कर रही है।

जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि महिला व पुरूष दिव्यांगजनों को आपस में शादी करने पर 35 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है। साथ ही केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की तरफ से दिव्यांग जनों के पुनर्वास एवं आत्मनिर्भर सहित कई महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की जाती है। वही ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार में दिव्यांगजनों का मान सम्मान बढ़ा है। साथ ही उन्हे आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने के लिए कई सराहनीय प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर रत्नेश सिंह जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी, विष्णु, सपना सिंह, प्रिया कुमारी, विवेक सिंह धीरज, राजेश सिंह, बीबी सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश मौर्य, जयदेव विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, अमन राज सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!