चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को दो जगहों से नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर तीन वाहनों से सात मवेशी और चार पशु तस्करों को पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एसआई वरुणेंद्र कुमार राय, आरक्षी राजेंद्र यादव और प्रेम सिंह के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर पचफेड़वा के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच एक पिकअप पर दो मवेशी बरामद किए गए। वही मौके से एक तस्कर भी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी तस्कर भदोही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालिकापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं दूसरी ओर गोधना हाईवे चौराहे के समीप भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच पड़ताल की इसमें पुलिस की चेकिंग देख वाहनों के चालक और खलासी उतरकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब वाहनों की जांच की गई तो दोनों वाहन से कुल पांच मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने तस्कर अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौड़ी गांव निवासी अमरनाथ उर्फ आलोक बिंद और धर्मात्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
दूसरी ओर गोधना हाइवे चौराहे के पास से दो वाहनों से तीन मवेशी पकड़े गए। पुलिस ने पशु तस्कर बिहार प्रांत के कैमूर भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नरेली गांव निवासी राजेंद्र यादव, कठौड़ी निवासी धर्मात्मा बिंद और अमरनाथ उर्फ आलोक बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस संघ थाने ले गई।



















