चन्दौली जिले कि अलीनगर पुलिस ने बुधवार को पचफेडवा के पास नेशनल हाइवे पर दो भारवाहनों से पांच मवेशियों को बरामद किया। जबकि मौके से तीन पशु तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दे कि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय एसआई अमित कुमार सिंह, आरक्षी कमलेश पांडेय, रोशन यादव और शैलेंद्र कुमार नेशनल हाइवे पर पचफेडवा के समीप जांच पड़ताल कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हाइवे पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे दो संदिग्ध पिकअप भारवाहनों को रोका। लेकिन वाहनों के चालक वाहन को खड़ाकर अपने साथियों के साथ मौके से भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। जब वाहनों की जांच की गई तो उन पर पांच मवेशी लदे थे। पुलिस तस्करों संग पिकअप भारवाहनों को मय मवेशी थाने ले गई। जहां तस्कर वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के करौता निवासी सिकंदर कुमार, जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी सूरज प्रजापति और सतहरिया निवासी विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पशु तस्कर पशुओं को वाराणसी और जौनपुर के कई जगहों से इकठ्ठा करके पिकअप भारवाहन से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।



















