21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: CBI की धमक के बाद रेल प्रशासन में तबादले का दौर जारी, 66 आरपीएफ निरीक्षकों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

spot_img

Published:


PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात पीडीडीयू रेल मंडल में विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद रेल प्रशासन सख्त हो गया है। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न जगहों पर तैनात 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबादला मंगलवार की शाम कर दिया गया। इसमें 9 निरीक्षक पीडीडीयू रेल मंडल में तैनात थे। इससे महकमा में हड़कंप मच गया। इतनी बड़ी तबादले होने पर अन्य लोग भी तबादले की आशंका से ग्रसित है।
पीडीडीयू रेल मंडल में बीते 4 मार्च को लोको इंस्पेक्टर पद के लिए विभागीय परीक्षा थी। लेकिन इसी दौरान एक दिन पहले पेपर लीक हो गई और इसकी भनक सीबीआई को लग गई। इस दौरान दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचाारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके कुछ दिन बाद सीबीआई के खौफ का असर रहा कि 14 अधिकारियों का तबादला गैर मंडल कर दिया गया। तबादला के क्रम में मंगलवार की शाम पूर्व मध्य रेलवे के 66 आरपीएफ निरीक्षकों का तबाइला गैर मंडल कर दिया गया। इसमें 09 निरीक्षक पीडीडीयू रेल मंडल के विभिन्न थानों और कार्यालयों में तैनात थे। इस क्रम में सीआईबी में तैनात पंकज कुमार समस्तीपुर और धनबाद मंडल में तैनात अर्जुन यादव की तैनाती की गई है। इसके अलावा मानसनगर पोस्ट पर तैनात रंजीत कुमार को सोनपुर और इनके पद पर धनबाद मंडल में तैनात शाहिद खान कमान संभालेंगे। इसके अलावा दिलदारनगर, दानापुर सहित कई थानों पर तैनात निरीक्षकों का गैर मंडल में तबादला कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार तबादले की तलवार कई लोगों पर अभी भी लटकी है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!