
चन्दौली जिले के पीडीडीयू नगर के मुख्य सड़क पुरानी जीटी रोड के छह लेन बनाने की मांग को लेकर मुखर अधिवक्ताओं ने पीडीडीयू नगर तहसील गेट पर गुरुवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का पुतला फूंका। इससे पूर्व तहसील परिसर में विधायक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं विधायक पर गंभीर आरोप लगाए।

बता दे कि अधिवक्ता सड़क को छह लेन बनाने की मांग कर रहे हैं। पड़ाव से गोधना हाइवे चौराहे पर छह लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन पीडीडीयू नगर में चार लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव है। इसकी जानकारी होने के बाद लोग आक्रोशित है। बीते दिनों विधायक ने भी वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने नगर में सड़क की चौड़ाई कम करा दी है। इसको लेकर लोग विधायक से भी नाराज हो गए हैं। मुगलसराय तहसील के अधिवक्ताओं ने विधायक का पुतला फूंका। इस दौरान अधिवक्ता अभिषेक कुमार गौतम ने कहा कि 70 फीट चौड़ी रोड को 40 फीट कराने का विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने पुलिस लगाकर अधिवक्ताओं के साथ हाथापाई कराई। यह घोर निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के इशारे पर पीडीडीयू नगर के 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहा कि यदि विधायक उनकी बात नहीं माने तो उनके घर के सामने धरना दिया जाएगा।
पुतला दहन करने वालों में अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह, अमित तिवारी आदि शामिल रहे।



















