PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कंटेनर की चपेट में आने से बाइकसवार पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी मामूली रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही पत्नी प्रियंका को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि कंटेनर को मय चालक पुलिस के कब्जे में ले लिया।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के नई बस्ती निवासी लोचन बिंद का 22 वर्षीय पुत्र संतोष बिंद अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवधीपुर निवासी अपने मामा पन्ना बिंद के यहां से पत्नी प्रियंका के साथ बाइक से घर जा रहा था। सिंघीताली पुल के पास वह पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे कंटेनर के धक्के से बाइक गिर पड़ी। इससे संतोष का सिर हाइवे के किनारे रखे पत्थर के ब्लॉक से टकरा गया। इससे वह गम्भीररूप से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।। जबकि उसकी पत्नी आंशिक रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही आंशिक रूप से घायल प्रियंका को नजदीक के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। मृतक संतोष लोचन बिंद के दो पुत्रों में छोटा था। जो मजदूरी का काम करता था। संतोष के मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता लोचन, माता माधुरी और बड़े भाई लक्ष्मण का रो रो कर बुरा हाल था। इस बाबत अलीनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वही कंटेनर को मय चालक कब्जे में ले लिया गया है।



















