21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: छत्तीसगढ़ के लिए बस पकड़ने के लिए जा रही महिला के साथ छीनैती, दो लुटेरे बाइक से फरार, कोतवाल बोले नहीं मिली तहरीर

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया रोड पर सोमवार की देर रात लगभग 9:00 बजे छीनैती की घटना प्रकाश में आई है। मुगलसराय से टेंपो पकड़कर टेंगरा मोड अपने पति के साथ जा रही महिला के बैग को अज्ञात चोरों ने चकिया तिराहे से 100 मी आगे पहुंचने पर चलती ऑटो से छीनैती कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई हालांकि खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी जा सकी थी।


आपको बता दे नगर के मैंनाताली निवासिनी शालिनी जायसवाल अपने पति आलोक के साथ ऑटो में बैठ कर छत्तीसगढ़ के लिए बस पकड़ने के लिए रामनगर टेंगरा मोड़ जा रही थी। जैसे चकिया त्रिमुहानी से 100 मीटर आगे पहुंची अचानक पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार ने शालिनी का बैग छीन लिया और चंपत हो गए। आनन फानन में शालिनी के भाई ने 112 पर कई बार फोन मिलाया आधे घंटे तक हलकान रहा फिर 1090 पर शालिनी ने फोन मिलाया इसके बाद फोर्स आई और पूरी घटनाक्रम को शालिनी ने पुलिस को बताया पुलिस कार्यवाही में जुट गई। शालिनी ने कहा कि हमारे बैग में मोबाइल, मंगलसूत्र और कान का झुमका जिसकी कीमत लगभग 125 000 होगी और लगभग ₹10000 नगदी बैग में रखे थे सभी को अज्ञात चोरों ने झपट लिया। आलोक पैसे से इंजीनियर हैं उन्हें छत्तीसगढ़ जाना बहुत जरूरी था इसलिए मौके पर तहरीर नहीं दे सके।

इस संबंध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि छीनैती की घटना के बारे में जानकारी मिली है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!