PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव के समीप मुगलसराय-पंचवटी मार्ग पर शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार 32 वर्षीय तिलकु चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए चक्का जाम कर दिया। एसडीएम को मौके पर बुलाने को अड़ गए।

अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव निवासी तिलकु चौहान गांव में मुर्गा बेचने का कार्य करता था। शनिवार को किसी कार्य से वह साइकिल से मुगलसराय जा रहा था। छित्तमपुर गांव के समीप वह पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे तिलकु ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर तत्काल मौके पर सीओ राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वही हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुट गई। जबकि ग्रामीण एसडीएम को बुलाने पर अड़े रहे। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



















