13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News :दिल्ली-हावड़ा रेलखंड की 19 ट्रेनें शराब तस्करी में चिहिंत.मुगलसराय, सकलडीहा और अलीनगर थाने में कई अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा

spot_img

Published:

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन से बिहार प्रांत में ट्रेनों के माध्यम से होने वाले शराब तस्करी को लेकर आलाधिकारी सख्त है। जिला पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर ट्रेनों को चेनपुलिंग शराब लोड करने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान बीते बुधवार की शाम स्टेशन से डाउन की ओर जाने वाली 19 ट्रेनों को तस्करी के लिए चिंहित कर अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें वादी सभी पुलिसकर्मी है।


आपको बता दे कि जिले के सड़क और रेलमार्ग से शराब तस्करी का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इसमें बीते साल डाउन की बाड़मेर एक्सप्रेस में सवार दो आरपीएफ जवानों की हत्या भी शराब तस्कर कर चुके है। इसके बाद शराब तस्करी पर अंकुश नहीं लग रहा है। आलाधिकारियों को सड़क और रेल मार्ग से शराब तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही है। वही पीडीडीयू जंक्शन यार्ड, कुछमन, सकलडीहा, धीना आदि स्टेशनों के आसपास चेनपुलिंग कर शराब लोड कर बिहार भेजी जा रही है। इसकों संज्ञान में लेकर डीआईजी के निर्देश पर बीते बुधवार की शाम रेलवे चौकी इंचार्ज अजय कुमार की ओर से शराब तस्करी के लिए चिंहित 19 ट्रेनों के अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में दर्ज कराया। वही अलीनगर थाने में लौंदा चौकी प्रभारी अंनत भार्गव और सकलडीहा कोतवाली में कोतवाल हरि नारायन पटेल ने अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शराब तस्करी के लिए चिंहित डाउन की ट्रेनों में बिकानेर गुवाहटी एक्सप्रेस, गुरूमुखी एक्सप्रेस, बाड़मेर एक्सप्रेस, अन्नया एक्सप्रेस, एलटीटी भागलपुर, संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस, इंदौर पटना, पटना ब्रांदा, अहमदाबाद पटना, हावड़ा दुरंतो, सिकंदराबाद दानापुर, लोकमान्यतिलक अगरतल्ला, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, रानी कमलापति, संपर्कक्रांति, मगध, वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस आदि शामिल है।

इस संबंध में एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि चेनपुलिंग होने पर तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!