21 C
Varanasi
spot_img

PDDU नगर तहसील का गेट बंद होने पर भड़के अधिवक्ता, लगाया प्रशासन विरोधी नारा, तहसीलदार के मनाने पर माने

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के पं दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील परिसर का मुख्य गेट बंद कर अधिवक्ताओं और फरियादियों के वाहनों को बाहर खड़ा करने पर अधिवक्ताओं भड़क गए। अधिवक्ताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार की चेतावनी देकर गेट पर हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना पर तहसीलदार राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने समझा बुझाकर गेट खोलने और बाईक परिसर के अन्दर करने का आश्वासन देकर शांत कराया गया।

पूर्व में अधिवक्ता की बाईक हुई थी चोरी


आपको बता दें कि तहसील में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित था। जिसमें जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शामिल होना था। इससे पूर्व ही मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इससे बाईक लेकर अन्दर आने वाले अधिवक्ताओं को अपनी गाड़ी बाहर खड़े करने का निर्देश दे दिया गया। वही जब अधिवक्ता परिसर के अंदर गए तो आए टी अधिकारियों के वाहन देखकर अधिवक्ता भड़क गए। उन्होंने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में ही एक अधिवक्ता की बाईक चोरी हो गई। आज तक पता नहीं चला। बाहर साफ सफाई हो रही है तो शौचालय की सफाई कार्य क्यों नहीं कराया जा रहा है। अधिवक्ताओं के हो हल्ला की सूचना पर तहसीलदार राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तत्काल गेट खोलने और बाईक अन्दर करने का निर्देश दिया। इसपर अधिवक्ता शांत कराया हुए।

होहल्ला मचाने वालों में चंदन तिवारी, सन्तोष यादव, अरुण, रणजीत, कार्तिक, रवि शेखर, आषुतोष आदि शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!