13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: पांच बटुक हरिद्वार के लिए रवाना,सातवी गंगा आरती का लेंगे ट्रैनिंग,तिलक लगाकर अध्यक्ष ने किया रवाना

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के प्रशासन द्वारा नमामि गंगे के देखरेख में ऋषिकेश हरिद्वार में 14 दिसम्बर से शुरू होने वाले गंगा आरती में बटुकों का चयन हुआ है । जिसमे बलुआ गंगा सेवा समिति के पांच बटुको को समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने तिलक लगाकर रवाना किया।

पांच बटुको का चंदन से तिलक लगाकर

ऋषिकेश हरिद्वार में नमामि गंगे का प्रशिक्षण

आपको बता दें कि सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 18 दिसंबर 2024 तक ऋषिकेश हरिद्वार में नमामि गंगे के द्वारा हो रहा है । जिसमे संपूर्ण उत्तर प्रदेश से 30 लोगो का चयन हुआ है । जिसमें बलुआ से गंगा सेवा समिति के पांच बटुको का हुआ चयन हुआ है । जिसमें क्रमश: अंकित  जायसवाल , अजय साहनी, रोहित निषाद,विष्णु कुमार और राजेश निषाद है। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने सभी पांच बटुको का चंदन से तिलक लगाकर ऋषिकेश हरिद्वार के लिए हर हर गंगे के जय घोष से रवाना किया।

जनपद के लिए गर्व की बात

इस दौरान अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि यह गर्व की बात है कि जनपद के बलुआ से प्रशासन द्वारा पांच बटुकों का चयन हुआ है । जो मां गंगा के भव्य आरती,गंगा निर्मलीकरण,कैसे मां गंगा को स्वच्छ रखे आदि सीखकर आयेंगे ।  इस दौरान उपस्थित अंकित जायसवाल, जुगन्नु पासवान उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!