
चंदौली जिले के एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम ने देर रात बोगा ट्रैक्टर में मोरंग व गिट्टी ओवर लोड के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 9 ऐसे ट्रैक्टरों को पकड़ा जो कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, लेकिन व्यावसायिक कार्य के लिए कार्य कर रहे थे। सभी ट्रैक्टरों को सीज कर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि जिलाधिकारी को बार-बार ओवरलोड की शिकायत आ रही थी। डीएम ने परिवहन विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करने का निर्देश दिए है। इसके बाद एआरटीओ ने कृषि कार्य के लिए पंजीकृत नौ बोगा ट्रैक्टरों को व्यवसायिक कार्य करते हुए पकड़ा। एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई, जिसमें इन ट्रैक्टरों को ओवरलोड मोरंग और गिट्टी लादकर राजस्व की चोरी करते हुए पाया गया। इन ट्रैक्टरों के मालिकों पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए हर ट्रैक्टर पर एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाकर सीज कर दिए गए।
ट्रैक्टर संचालकों में मचा हड़कम
इस कार्रवाई से ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप मच गया। विभाग की यह सख्त कार्रवाई रात के समय हुई, जिससे अवैध रूप से संचालित वाहन चालकों में डर का माहौल बन गया।
सरकार को लगाते थे चुना
इस संबंध में एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग की समस्या पर काबू पाया जा सके। गौतम ने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई से राजस्व चोरी पर कड़ी लगाम लगेगी और कानून का पालन सुनिश्चित होगा।
बताया जा रहा है कि परिवहन कार्यालय में 3200 से लेकर 3500 तक कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्राली पंजीकृत है, जबकि तीन ऐसे ट्रैक्टर ट्राली है जो व्यवसायिक कार्य के लिए दर्ज हैं।



















