13.1 C
Varanasi
spot_img

तडिया का राजकुमार पशु तस्करी में लिप्त,चार हजार तीन सौ बीस रुपए के साथ पुलिस ने दबोच

spot_img

Published:

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान बगही पुल से एक पिकअप से आठ मवेशियों को बरामद किया। साथ ही मौके से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चार हजार तीन सौ बीस रुपए व एक मोबाइल बरामद हुई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

मुखबिर की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस

आपको बता दें कि रामप्यारे चौधरी मय हमराह के साथ संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनो की चेकिंग जमानिया तिराहे पर कर रहे थे कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की अज्ञात व्यक्ति द्वारा संदिग्ध वाहन से चन्दौली के तरफ से तेज रफ्तार से बिहार की ओर जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बगही पुल के पहले रोड कट के पास बैरिकेडिंग लगाकर चन्दौली के तरफ से बिहार के तरफ जाने वाले संदिग्ध वाहनो की चेकिंग दौरान कुछ ही देर में चन्दौली की तरफ से बिहार की तरफ जाने वाली एक सफेद रंग की पिकअप चन्दौली की तरफ आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को दूर से रोकने का इशारा करने पर उक्त वाहन का चालक पुलिस टीम को देखकर हाइवे पर बने डिवाइडर के किनारे उक्त वाहन को खड़ा करके भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने किया घेराबंदी

इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी कर एक वाहन को कब्जे में लिया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरी गाडी मे गोवंश लदे हुए है। जब उसकी जांच की तो वाहन में कुल आठ मवेशी लगे थे। पुलिस ने एक पशु तस्कर व मय मवेशी व वाहन को थाने ले आई।

कैथा उर्फ तडिया का तस्कर राजकुमार

पकडे गये व्यक्ति की पहचान राजकुमार यादव पुत्र स्व० संकठा यादव ग्राम कैथा उर्फ तडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के रुप में हुई है। बरामद गोवंशो को पुलिस टीम व स्थानीय लोगो के मदद से गोवंशो को वाहन से नीचे उतारा गया तथा चारा पानी का व्यवस्था किया गया।

वाहन स्वामी भी शामिल

पुलिस की कड़ी पूछताछ में तस्कर राजकुमार ने बताया कि हम घुमंतू पशुओं का अलग-अलग जगह से पड़कर उसे वाहन में लाद कर वध हेतु वाहन स्वामी से सहमति से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते हैं।

तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस संबंध में सैयदराजा के थाना प्रभारी मुकेश तिवारी ने बताया कि पशु तस्कर मवेशियों को इकट्ठा कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जबकि इसके पास से चार हजार तीन सौ बीस रुपए व एक मोबाइल भा बरामद हुई है। जबकि गिरफ्तार करने वाली टिम उप निरीक्षक प्यारे लाल चौधरी, हे0का0 रूप नारायण सिंह, विपलेश राय शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!