
चंदौली के एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम ने बृहस्पतिवार को शासन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पहले ही दिन बिना परमिट की तीन स्कूली बस को सीज की। फिर 11 स्कूली वाहनों का चालान किया। जबकि ढेर दर्जन स्कूलों के 30 वाहनों का ना तो फिटनेस है और ना अन्य प्रमाण पत्र जिसको चिन्हित करते हुए जल्द कार्रवाई का निर्देश दिए।

अवैध स्कूली वाहन संचालकों में मचा हड़कम
आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम स्कूली वाहनों के विरुद्ध 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाना था। जिसमें मानक के विपरित, बिना फिटनेस अथवा स्कूल के नाम से गैर-पंजीकृत व अनुबन्धित स्कूली वाहनों के संचालन के विरूद्ध कार्रवाई की जानी थी। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को पहले दिन एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम, प्रवर्तन संतोष सिंह, द्वितीय प्रवर्तन ललित कुमार मालवी ने बिना परमिट की तीन स्कूली बस को सीज कर दिया। फिर आधा दर्जन स्कूली वाहनों अन्य प्रमाण पत्र ना रहने पर चालान किया।जबकि जिले में 15 ऐसे स्कूल हैं जिसके कई वाहनों का ना तो फिटनेस है और ना अन्य प्रमाण पत्र। एआरटीओ डॉक्टर सर्वेश गौतम की तरफ से ऐसे स्कूल प्रबन्ध के पत्र भेजकर चेताया कि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

एआरटीओ ने इन लोगों को दी चेतावनी
इस संबंध में एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि यदि स्कूली वाहन के प्रपत्र जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण इत्यादि वैध नहीं है तो सम्बन्धित विद्यालय प्रबन्धन तत्काल वाहन के प्रपत्रों को समयान्तर्गत नवीनीकृत करा लें। यदि वाहन स्वामी और विद्यालय प्रबन्धक अपनी वाहन के प्रपत्रों को वैध अथवा नवीनीकृत नहीं कराते हैं तो वाहन के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी। समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबन्धन की होगी, कहां की 26 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जाएगी।



















