13.1 C
Varanasi
spot_img

श्रद्धालुओं से भरी वाहन गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी, एक महिला की मौत 22 लोग घायल

spot_img

Published:

आजमगढ़ जिले में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, एक बोलेरो जीप गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई, जिसमें एक लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है ,जिसमें कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

गोविंद साहब के मेले गए थे श्रद्धालु

आपको बता दें कि मऊ जनपद के अमारी गांव के रहने वाले लगभग 24 की संख्या में श्रद्धालु एक पिकअप में सवार होकर आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में गए थे और मेले में शामिल होने के बाद 10/ 11 दिसंबर की मध्य रात्रि वह वापस मऊ जा रहे थे कि कंधरापुर थाना के मंदुरी के समीप एक गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी पीछे से आ रही तीव्र गति पिकअप वाहन गन्ना लदी ट्राली में टकरा गई । जिसमें पिकअप सवार एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पाते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पिकअप सवार मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले हैं।

सुचना पर पहुचे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सिटी गौरव शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं, एक महिला बचिया देवी निवासी अमारी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सुबह गांव के लोग अपने अपने परिजन को देखने जिला अस्पताल पहुंचे ।

एसपी ने दी जानकारी

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के NH 233 पर मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पीछे से टकरा गई। जिसमें पिकअप वाहन में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन कर लौट रहे थे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!