
चन्दौली दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बिहार बॉर्डर स्थित कर्मनाशा-सैयदराजा रेल सेक्शन पर परेवा नौबतपुर के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। नए साल में मार्च तक उसे पूरा होने की उम्मीद है।
52 करोड़ की लागत से बन रहा आरओबी
इसका निर्माण सेतु निगम तकरीबन 52 करोड़ की लागत से करा रहा है। यात्री ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के बाद रेलवे रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करने के साथ सभी क्रासिंगों पर आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को भी आवागमन करने में दिक्कत न हो। इसके लिए परेवां रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। दरअसल इस रेल रूट पर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों की संख्या और रफ्तार बढ़ने के बाद कॉसिंग काफी समय तक बंद हो जाती है। जिससे आसपास के एक दर्जन गांवों के लोगों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। जल्दी में लाग पैदल, बाइक या फिर साइकिल से गेट बंद होने के बाद भी रेलवे ट्रैक पार करने लगते हैं। इससे हादसे का भय बना रहता है। वहीं ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है।
रेलवे और राज्य सरकार मिलकर बना रहे आरओबी
रेलवे और राज्य सरकार सहमति से आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बन जाने से जहां ट्रेनों को सुरक्षित दौड़ाया जा सकेगा वहीं आसपास के गांवों को लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। रेलवे ट्रैक से पार करने में सबसे अधिक बच्चों, स्कूली बसों को खतरा रहता है। इसके बनने से काफी राहत मिलेगी। इस पुल के बनने से परेवां के अलावा यह परेवा होते हुए बरठी, कमरौर, धारुपुर होते हुए जमानियां मार्ग से जुड़ जाता है। इससे जमानियां और परेवां के लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी।
इस संबंध में सेतु निगम के सहायक अभियंता दीनबंधु ने बताया कि पीडीडीयू-गया रेलखंड पर कर्मनाशा-सैयदराजा रेल सेक्सन के पास परेवा गांव के सामने रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसका काम तेजी से चल रहा है। अगले साल मार्च तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है।



















