
चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव के पास नहर में सोमवार की देर शाम एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ
जानकारी के अनुसार बौरी गांव निवासी अभिषेक सिंह (40 वर्ष) पिता शोभाजीत सिंह शाम को बौरी बाजार में घर का सामन लेने गए थे। देर शाम तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचे तो, परिजनों ने फोन से जानकारी लेना चाहा परंतु अभिषेक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही नहीं चल पाया । कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
बौरी गांव के नहर में अभिषेक का शव
सोमवार की देर रात फोन पर सूचना मिली की बौरी गांव के सिवान में बौरी गांव के पास नहर में अभिषेक का शव मिला है। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वे रोते विलखते घटना स्थल पर पहुँच गए। वही मृतक की पत्नी पूजा सिंह अपनी एक साल की बच्ची 2 साल के बच्चे के साथ पति की मौत की सूचना पर बेसुध हो गई। सूचना पर पहुची बबुरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भेजवाया तथा जांच पड़ताल में जुट गई ।
पुलिस करेगी इंतजार
इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष विंदेश्वरी पांडे ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाकर जांच पड़ताल की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता लग पायेगा।



















